(011) 647 34 888 |   Direct (+91) 989 129 9628 8860739055, 9891299628

Mon-Fri 9:00AM - 6:00PM
Sat - 9:00AM - 5:00PM

Offer Valid for first 1000 Users

आर्थिक स्थिति ठीक करने की ट्रेनिंग।
Training to Improve your Financial Condition.

Fee: Rs 20000
Total Enrolled: 158
Now only : 842 Remains

Special Training offer

Training की Fees 20000 रूपये है परन्तु पहले 1000 लोगों को यह ट्रेनिंग मात्र 20000 हज़ार रूपये में दी जारी है।

About Training

जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं उनमें से 90% से अधिक लोगों की जो एक Common समस्या होती है वह है आर्थिक स्थिति का ठीक न होना। वे चाहते तो हैं कि देश के लिए कुछ अच्छा करें, राजनीति को बदलें, राजनीति में आकर लोगों की सेवा करें परन्तु पैसे की कमीं के कारण या तो वे राजनीति में आ ही नहीं पाते हैं और यदि आ भी जाएँ तो राजनीति में सफल नहीं हो पाते हैं। वैसे भी सच्चाई यही है कि किसी भी काम को करने के लिए संसाधनों की आवश्यकता होती है और संसाधनों के लिए पैसे की। राजनीति में सफल होने के लिए व्यक्ति को बहुत से संसाधनों की आवश्यकता होती है और अच्छी बात यह है कि बहुत से अच्छे लोग समाज में होते हैं जो आपके मुद्दे के साथ जुड़कर आपको संसाधन मुहैया करा सकते हैं या यूँ कहें कि आपकी क़ाबलियत के आधार पर आप पर दांव खेल सकते हैं।
परन्तु समस्या यह है कि लोगों को यह बताने के लिए की हम काबिल हैं हमें कुछ पैसा अवश्य खर्च करना पड़ता है, लोग तभी दाँव खेलते हैं जब वे हमें आगे बढ़ते देख रहे होते हैं परन्तु यदि हम चाहें कि पहले वे हमारी मदद करें और तब हम आगे बढ़ेंगे तो यह कभी नहीं होगा, पहले आपको कुछ काम स्वंय करके दिखाना होगा और वह भी एक बार नहीं बल्कि निरंतर काम करते रहना होगा और उसमें काफ़ी पैसा लगेगा। दूसरा जब आप पूरे समय राजनीति कर रहे होगें तो आपका घर कैसे चलेगा, आपके बच्चों की पढ़ाई का खर्च, बाक़ी खर्च कहाँ से होगा उसकी व्यवस्था भी पहले ही करनी होगी क्योंकि यदि लोग आपके ऊपर दाँव खेल भी लें तो वे आपका घर खर्च नहीं उठाएगें, उसके लिए तो आपके ही कुछ ऐसा काम करना होगा जो आपके बिना जाए भी चल सके।
इसलिए आपको यह सीखना ज़रूरी है कि किस प्रकार राजनीति में सफल होने वाले लोग पहले अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करते हैं ताकि आप भी बिना घर की, बच्चों के खर्च की चिंता किए आराम से राजनीति कर सकें और यक़ीन मानिए यदि आपको घर खर्च की चिंता न हो तो आप पूरी तरह Focus होकर राजनीति कर सकते हैं, आगे बढ़ने की रणनीति बना सकते हैं और राजनीति में सफलता प्राप्त करने की अपनी संभावना को बढ़ा सकते हैं।
यह ट्रेनिंग 9 घंटे की है जिसमें अलग विषय की 18 Videos हैं, इस ट्रेनिंग में आपके सिखाया जाएगा कि किस प्रकार आप अपनी वर्तमान आर्थिक स्थिति को मज़बूत कर सकते हैं?नौकरी या Business करते हुए कैसे अपने हुनर का उपयोग करके पैसे की कमीं को दूर कर सकते हैं? बड़े और सफल लोंगों को पैसे के कौन से नियम पता होते हैं जिससे की वे आसानी से राजनीति में सफल हो जाते हैं?नौकरी करते समय ही किस प्रकार खुद को राजनीति के लिए तैयार करें?अपने परिवार या अपने लोगों के गुणों का कैसे सदुपयोग करें कि वे घर चला सकें और आप राजनीति कर सकें? यह ट्रेनिंग 9 घंटे की है जिसमें अलग विषय की 18 Videos हैं।

About Training

जो लोग राजनीति में आना चाहते हैं उनमें से 90% से अधिक लोगों की जो एक Common समस्या होती है वह है आर्थिक स्थिति का ठीक न होना। वे चाहते तो हैं कि देश के लिए कुछ अच्छा करें, राजनीति को बदलें, राजनीति में आकर लोगों की सेवा करें परन्तु पैसे की कमीं के कारण या तो वे राजनीति में आ ही नहीं पाते हैं और यदि आ भी जाएँ तो राजनीति में सफल नहीं हो पाते हैं। वैसे भी सच्चाई यही है कि किसी भी काम को करने के लिए संसाधनों की आवश्यकता होती है और संसाधनों के लिए पैसे की। राजनीति में सफल होने के लिए व्यक्ति को बहुत से संसाधनों की आवश्यकता होती है और अच्छी बात यह है कि बहुत से अच्छे लोग समाज में होते हैं जो आपके मुद्दे के साथ जुड़कर आपको संसाधन मुहैया करा सकते हैं या यूँ कहें कि आपकी क़ाबलियत के आधार पर आप पर दांव खेल सकते हैं।
परन्तु समस्या यह है कि लोगों को यह बताने के लिए की हम काबिल हैं हमें कुछ पैसा अवश्य खर्च करना पड़ता है, लोग तभी दाँव खेलते हैं जब वे हमें आगे बढ़ते देख रहे होते हैं परन्तु यदि हम चाहें कि पहले वे हमारी मदद करें और तब हम आगे बढ़ेंगे तो यह कभी नहीं होगा, पहले आपको कुछ काम स्वंय करके दिखाना होगा और वह भी एक बार नहीं बल्कि निरंतर काम करते रहना होगा और उसमें काफ़ी पैसा लगेगा। दूसरा जब आप पूरे समय राजनीति कर रहे होगें तो आपका घर कैसे चलेगा, आपके बच्चों की पढ़ाई का खर्च, बाक़ी खर्च कहाँ से होगा उसकी व्यवस्था भी पहले ही करनी होगी क्योंकि यदि लोग आपके ऊपर दाँव खेल भी लें तो वे आपका घर खर्च नहीं उठाएगें, उसके लिए तो आपके ही कुछ ऐसा काम करना होगा जो आपके बिना जाए भी चल सके।
इसलिए आपको यह सीखना ज़रूरी है कि किस प्रकार राजनीति में सफल होने वाले लोग पहले अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करते हैं ताकि आप भी बिना घर की, बच्चों के खर्च की चिंता किए आराम से राजनीति कर सकें और यक़ीन मानिए यदि आपको घर खर्च की चिंता न हो तो आप पूरी तरह Focus होकर राजनीति कर सकते हैं, आगे बढ़ने की रणनीति बना सकते हैं और राजनीति में सफलता प्राप्त करने की अपनी संभावना को बढ़ा सकते हैं।
यह ट्रेनिंग 9 घंटे की है जिसमें अलग विषय की 18 Videos हैं, इस ट्रेनिंग में आपके सिखाया जाएगा कि किस प्रकार आप अपनी वर्तमान आर्थिक स्थिति को मज़बूत कर सकते हैं?नौकरी या Business करते हुए कैसे अपने हुनर का उपयोग करके पैसे की कमीं को दूर कर सकते हैं? बड़े और सफल लोंगों को पैसे के कौन से नियम पता होते हैं जिससे की वे आसानी से राजनीति में सफल हो जाते हैं?नौकरी करते समय ही किस प्रकार खुद को राजनीति के लिए तैयार करें?अपने परिवार या अपने लोगों के गुणों का कैसे सदुपयोग करें कि वे घर चला सकें और आप राजनीति कर सकें? यह ट्रेनिंग 9 घंटे की है जिसमें अलग विषय की 18 Videos हैं।

यह ट्रेनिंग 9 घंटे की है जिसमें अलग विषय की 18 Videos हैं

Part-1 आर्थिक स्थिति कैसे ठीक करें, बड़े Business घरानों की रणनीति!
Part -2 पैसे की कमीं को कैसे दूर करें?
Part-3 अपने गुणों को जानकर कैसे करें अपनी आर्थिक स्थिति ठीक?
Part -4 अमीरी के 6 Parameters.
Part-5 पैसा होने पर भी क्यों नहीं ठीक कर पाते लोग अपनी आर्थिक स्थिति?
Part-6 यदि आपके पास Idea हो और पैसा न हो तो कैसे लोगों को पैसा लगाने के तैयार करें?
Part-7 लोगों को अधिक से अधिक काम करने के लिए कैसे प्रोत्साहित करें?
Part-8 अपने समय का सदुपयोग करके कैसे अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करें?
Part-9 95% Business किन ग़लतियों के कारण 5 वर्ष में बंद हो जाते हैं?
Part-10 Business, जीवन या पैसे की समस्याओं का समाधान कैसे करें?
Part-11 क़र्ज़ा लेने से पहले किन-किल बातों का ध्यान रखें?
Part-12 अच्छे और बुरे क़र्ज़े के अंतर को पहचाने।
Part-13 किस प्रकार आप अपनी आदतों को बदलकर कर सकते हैं अपनी आर्थिक स्थिति ठीक?
Part-14 पैसे और जीवन के बारे में सही सलाहकार कैसे चुनें?
Part-15 मंदी या प्रतिस्पर्धा के दौर में कैसे करें अपनी आर्थिक स्थिति ठीक?
Part-16 अपने काल्पनिक या वास्तविक डरों पर कैसे क़ाबू करें?
Part-17 Master Mind Technique की मदद से कैसे अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करें?
Part-18 आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए करें यह काम।
TOP

SIGN IN YOUR ACCOUNT TO HAVE ACCESS TO DIFFERENT FEATURES

SIGN UP

FORGOT YOUR PASSWORD?